मुख्य समाचारविदर्भ

सभी ऐतिहासिक स्थलों से हटाया जाएगा अतिक्रमण

डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने दी जानकारी

नागपुर /दि.6- राज्य में जहां कई पर भी ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों के आसपास अतिक्रमण किया गया है, उसे चरणबद्ध तरीके से हटाया ही जाएगा. इस आशय की घोषणा राज्य के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज नागपुर में की. गढचिरोली जिले के पालमंत्री के तौर पर डेप्यूटी फडणवीस द्वारा विभागीय आयुक्त कार्यालय में गढचिरोली के जिला नियोजन समिति की बैठक बुलाई गई थी. जिसके बाद वे पत्रकारों से बात कर रहे थे.
इस समय कोल्हापुर जिलांतर्गत पन्हाला तहसील में पन्हालागढ से लगे पावनगढ पर अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर हुई कार्रवाई के संदर्भ में सवाल पूछे जाने पर डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने जल्द ही राज्य के सभी ऐतिहासिक व धार्मिक स्थानों को चरणबद्ध ढंग से अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही.

Back to top button