अमरावतीमुख्य समाचार

राजकमल, गांधी चौक, गद्रे चौक से हटाए अतिक्रमण

पुलिस की कार्रवाई

* दूकानदारों को चेतावनी
अमरावती/दि.14- यातायात पुलिस ने शहर में सड़कों पर आ रही दूकानों की सामग्री और तिरपाल आदि के खिलाफ आज से कार्रवाई शुरु की है. मनीष ठाकरे के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम ने राजकमल चौक,गदे्र चौक, गांधी चौक परिसर में कई दूकानों का सामान हटाया. दूकानदारो को चेतावनी दी. ठाकरे ने बताया कि दूकान के बाहर पांच फीट तक सामान रख देने वाले तथा बांस से तिरपाल लगाने वाले दूकानदारों को चेतावनी दी गई है. आगे सामान जब्त कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मनपा नगररचना कानून के तहत सामान जब्त कर सकती है. उसी प्रकार पार्किंग की जगह बताकर वहां दूकानें लगाने वालों के विरुद्ध तोड़क कार्रवाई करने कहा गया है. मनपा को भी पत्र भेजा गया ैहै.
सूत्रों ने बताया कि सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने शहर में यातायात की बढ़ती समस्या के कारण विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद ऐन त्यौहारों में यातायात विभाग ने अतिक्रमण के खिलाफ कदम उठाये हैं. जगह खाली करने कहा गया है. नाली के आगे चार-पांच फीट तक सामान और तिरपाल लगाने वालों को सख्त चेतावनी दी गई है. ऐसी कार्यवाही अन्य विभागों में भी होगी.

Related Articles

Back to top button