तीन लाख का दहेज देने से मना करने पर सगाई तोडी
वर पक्ष के पांच लोग नामजद,वरुड पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
वरुड प्रतिनिधि/ दि.७ – सगाई का कार्यक्रम होने के बाद वर पक्ष के लोगों ने वधु पक्ष से दहेज (हुंडा) देने की मांग की. जब वधु पक्ष ने दहेज देने से मना किया तो वर पक्ष ने सगाई के साथ विवाह भी तोड डाला. यह घटना वरुड पुलिस थाना क्षेत्र के पारडी बोरांग रोड, वरुड में घटी. इस शिकायत पर पुलिस ने शेंदुरजना घाट निवासी वर पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है. शुभम दिपकराव बागडे (२८), एक ४५ वर्षीय महिला, दिवाकर ज्ञानेश्वर बागडे (५५), संकेत दिवाकर बागडे (३२), विठ्ठल उर्फ विठ्ठू दिवाकर बागडे (२६, सभी पुलिस थाने के सामने, शेंदुरजना घाट) यह दफा ४०६, ५००, ५०७, ३४, सहधारा ४, दहेज प्रथा अधिनियम के तहत नामजद किये गए आरोपियों के नाम है. जरुड निवासी २२ वर्षीय युवती के पिता ने वरुड पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि आरोपी शुभम बागडे के साथ उनकी बेटी का विवाह जोडा. ३ जुलाई को उनके घर में सगाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ. कुछ दिन बाद उपरोक्त आरोपियों ने ३ लाख रुपए दहेज की मांग की. वधु पक्ष के लोगों ने दहेज देने से मना किया तब वर पक्ष के लोगों ने विवाह करने से मना कर दिया. इतना ही नहीं तो आरोपी शुभम को दी गई ७ ग्राम की अंगुठी, १५ ग्राम सोने की चेन, ५ हजार रुपए के कपडे ऐसे १ लाख १५ हजार रुपए खर्च देने से भी मना कर दिया. उन्होंने लडकी को बदनाम कर विश्वासघात किया है, ऐसी शिकायत पर अपराध दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु की.