अभियांत्रिकी प्रवेश का टाईम टेबल घोषित
-
आज से किये जा सकेंगे ऑनलाईन आवेदन
-
4 जनवरी से कालेजों में शुरू होगी पढाई
अमरावती/प्रतिनिधि/दि.९ – राज्य सामाईक प्रवेश परीक्षा (CET) विभाग द्वारा अभियांत्रिकी प्रवेश प्रक्रिया का टाईम टेबल घोषित कर दिया गया है. जिसके तहत विद्यार्थी 9 से 15 दिसंबर की कालावधी के दौरान प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे. साथ ही अभियांत्रिकी प्रवेश प्रक्रिया जारी रहते हुए आगामी 4 जनवरी से अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में शैक्षणिक कामकाज की शुरूआत होगी.
सीईटी सेल द्वारा प्रकाशित किये गये टाईम टेबल के मुताबिक अभियांत्रिकी प्रवेश हेतु आवेदन करनेवाले विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की 9 से 16 दिसंबर तक पडताल की जायेगी और 15 दिसंबर के बाद उन्हें नॉन कैप राउंड के लिए ग्राह्य माना जायेगा. पश्चात प्राथमिक गुणवत्ता सूची 18 दिसंबर को प्रकाशित की जायेगी. जिसके संदर्भ में सभी विद्यार्थी 19 से 20 दिसंबर के दौरान अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. जिसके बाद प्रवेश की अंतिम गुणवत्ता सूची 22 दिसंबर को प्रकाशित होगी और 23 दिसंबर से पहले कैप राउंड की शुरूआत होगी. अभियांत्रिकी प्रवेश का पहला राउंड 23 से 31 दिसंबर की कालावधी में पूर्ण होगा और दूसरे राउंड का प्रारंभ 1 जनवरी से होगा, जो 9 जनवरी तक चलेगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए सीईटी सेल द्वारा कहा गया है कि, अधिक जानकारी के लिए संबंधित विद्यार्थी सीईटी सेल की वेबसाईट को भेट दे सकते है.