अमरावतीमुख्य समाचार

आज शाम जमियत-ए-इस्लामी का प्रबोधन चर्चासत्र

‘अंधेरे से प्रकाश की ओर’ विषय पर होगा प्रबोधन

  • जमियत-ए-इस्लामी हिंद का आयोजन

  • पत्रवार्ता में दी गई जानकारी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८ – इस समय समूचे विश्व को शांति व प्रगती का संदेश मिलना जरूरी है. साथ ही कोरोना महामारी काल के दौरान देश के 700 करोड लोगों में अध्यात्मिक रूझान भी पैदा हुआ है. विगत कुछ अरसे के दौरान आधुनिकता की झूठी वजहों में फंसकर बडे पैमाने पर नैसर्गिक नियमों के खिलाफ ईशद्रोह किया गया था, जो इस समय सभी लोगों के दु:ख और विनाश का कारण बना है. इस बात को ध्यान में रखते हुए जमियत-ए-इस्लामी हिंद की महाराष्ट्र शाखा ने वर्ष 2021 की शुरूआत अंधेरे से प्रकाश की ओर के संदेश के साथ की है, और इस हेतु एक राज्यव्यापी प्रबोधन अभियान शुरू किया जा रहा है. जिसके तहत अमरावती शहर में गुरूवार 28 जनवरी की शाम एक प्रबोधन सत्र का आयोजन किया गया है. इस आशय की जानकारी जमियत-ए-इस्लामी हिंद की अमरावती शाखा द्वारा बुलायी गयी पत्रकार परिषद में दी गई.
स्थानीय श्रमिक पत्रकार भवन में बुलायी गयी पत्रकार परिषद में जमियत-ए-इस्लामी हिंद के जिला व शहर संगठक रफीक अहमद खान ने बताया कि, इस मुहिम के तहत कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करते हुए पुलिस विभाग, मस्जिदों के इमाम, विभिन्न पत्रकार सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति तथा डॉक्टर वकीलों सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगोे हेतु छोटे-छोटे चर्चासत्र आयोजीत किये जा रहे है. साथ ही हिंदी, मराठी, उर्दू व अंग्रेजी भाषा में इस अभियान के फोल्डर व्यक्तिगत व सामुहिक मुलाकातोें के जरिये लोगों तक पहुंचाते हुए हैण्डबिल, वीडियो क्लिप, सोशल मीडिया एवं बैनर-पोस्टर के जरिये सभी तक इस अभियान का संदेश दिया जा रहा है. इसके साथ ही 28 जनवरी की शाम 6.30 बजे वलगांव रोड पर सैफी स्कुल के पास वहेदत नगर स्थित मस्जिदे तौहिद में अंधेरे से प्रकाश की ओर विषय पर प्रबोधन सत्र का आयोजन किया जायेगा.
इस पत्रकार परिषद में जमियत-ए-ईस्लामे हिंद के महाराष्ट्र प्रदेश प्रसार विभाग सदस्य प्रा. वाजीद अली खान व कार्यकारिणी सदस्य इंजी. तौफिक असलम खान उपस्थित थे. वहीं इस मुहिम के संयोजक मुमताज हुसैन, लईक अहमद, नजर खान, हाफीज अब्दुल कादीर, मो. नासीर, मो. जमीर, खालीद जमीर, अजमत उल्ला खान, मिर्जा अशफाक बेग, प्रा. मो. अयूब, वाजीद उल्ला खान, जावेद उल्ला खान, मो. आरिफ, मो. अनीस सहित जमियत-ए-इस्लामी हिंद की महिला विभाग एसआयओ व जीआयओ के जरिये महत प्रयास किये जा रहे है.

Related Articles

Back to top button