* सापन प्रकल्प हेतु माना फडणवीस का आभार
नागपुर/दि.3 – अचलपुर के विधायक और प्रहार जनशक्ति पक्ष के प्रमुख ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने विधायक रवि राणा के साथ एक बार फिर चले शाब्दिक युद्ध को अब यहीं रोक देने की अपील मीडिया से की. बच्चू ने यहां विमानतल पर मुंबई रवाना होने से पहले कहा कि, अब वाद विवाद को तूल न दें. पिछले 8 दिनों से यहीं सब चल रहा है. कडू ने बताया कि, वे मुख्यमंत्री और विशेषकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का सापन प्रकल्प के बढे हुए लागत खर्च को मंजूरी देने के लिए आभार व्यक्त करने जा रहे हैं. इस प्रकल्प के अगले वर्ष 2023 दिसंबर तक पूर्ण होने की संभावना है. इससे 20 हजार हेक्टेअर से अधिक खेती-बाडी की सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी.
* प्रत्येक तहसील में शाला लेंगे गोद
कडू ने माध्यमों से नाराजगी जताई कि, मंगलवार को नेहरु मैदान पर किये गये संबोधन से केवल चेतावनी और अन्य बातें उछाली गई. जबकि उन्होंने प्रत्येक तहसील में जिला परिषद और सरकारी शाला को गोद लेकर उसकी तरक्की का प्रहार द्बारा बीडा उठाये जाने की भी घोषणा की थी. इन शालाओं को आदर्श और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बनाएंगे. ऐसे ही गांव-देहात के स्वास्थ्य केंद्रों को अपडेट करने और स्वास्थ्य सुविधा में बढोत्तरी करने पर भी प्रहार जोर देगा. यह भी मंगलवार को कहा था. कडू ने कहा कि, सेवा की राजनीति को वे राज्यस्तर पर ले जाना चाहते हैं. अपने प्रत्येक कार्यकर्ता से भी वे यहीं अपेक्षा रखते हैं. कडू ने मीडिया से अपील की कि, कृपया विवाद वाले शब्दों को वे भी विराम दे दें. कडू ने कहा कि, उन्होंने राणा का आभार भी माना था. राणा के दो कदम पीछे लेने पर वे चार कदम पीछे हटने तैयार रहने की भी बात कहीं थी. उन्होंने कहा कि, सापन की बढी लागत को राज्य सरकार की मंजूरी देने का फोन स्वयं उपमुख्यमंत्री ने किया था. इसलिए वे सीएम और डीसीएम के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. उल्लेखनीय है कि, मंगलवार को राणा की माफी मंजूर करने के बाद राणा की तरफ से आये एक और बयान पर कडू ने फूल लेकर आने की प्रतिक्रिया दी थी.