अमरावतीमुख्य समाचार

विदर्भ में ऑक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति सुनिश्चित हो

पार्षद दिनेश बूब ने लिखा सीएम ठाकरे को पत्र

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८ – शिवसेना (Shiv Sena) के जिला प्रमुख तथा मनपा पार्षद दिनेश बूब (Dinesh Boob) ने शिवसेना के पार्टी प्रमुख एवं मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को पत्र लिखकर मांग की है कि, इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढती संख्या को देखते हुए बडे पैमाने पर ऑक्सीजन सिलेंडरों की जरूरत पड रही है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि, ऑक्सीजन सिलेंडरों की किल्लत को दूर करने हेतु आगामी कुछ दिनों तक कृत्रिम ऑक्सीजन का उपयोग उद्योगोें के लिए प्रतिबंधित कर केवल वैद्यकीय उपयोग के लिए ही आरक्षित किया जाये. ताकि विदर्भ सहित समूचे महाराष्ट्र के कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडरोें की आपूर्ति को सुचारू रखा जा सके. इस संदर्भ में सीएम उध्दव ठाकरे को लिखे पत्र में पार्षद दिनेश बूब ने बताया कि, भिलाई से पूना तक केवल नागपुर के बुटीबोरी में ही लिक्वीड ऑक्सीजन का निर्माण करनेवाला एकमात्र प्लान्ट है.
जहां पर रोजाना १ हजार टन लिक्वीड ऑक्सीजन का निर्माण होता है. सरकार ने इस प्लान्ट को अपने नियंत्रण में लेकर अमरावती, अकोला, यवतमाल, नांदेड, बुलडाणा व वाशिम सहित आसपास के सभी छोटे-बडे शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति करनी चाहिए. इसके साथ ही महाराष्ट्र से बाहर भेजे जानेवाले लिक्वीड ऑक्सीजन की आपूर्ति पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, ताकि राज्य में ऑक्सीजन की किल्लत न हो. इसके अलावा सभी जिलाधीशों द्वारा अपने यहां कार्यरत कोविड अस्पतालों में लिक्वीड ऑक्सीजन (Liquid oxygen) की दैनिक जरूरत को लेकर पहले से अनुमान लगाकर मांग का जायजा लिया जाये और उस लिहाज से लिक्वीड ऑ्िनसजन की आपूर्ति की जाये.

Back to top button