दीपाली को आत्महत्या के लिए मजबूर करनेवालों पर मनुष्यवध का अपराध दर्ज करें
चित्रा वाघ ने राज्यपाल भगतसिंह कोशयारी को दिया निवेदन
अमरावती/दि.५-हरिसाल मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प की वनपरिक्षेत्र अधिकारी दीपाली चव्हाण को आत्महत्या के लिए मजबूर करनेवाले उपवनसंरक्षक सहित अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक को सह आरोपी बनाकर खिलाफ मनुष्यवध का अपराध दर्ज किया जाए. इसी मांग को लेकर भाजपा की चित्रा वाघ ने आज राज्यपाल भगतसिंह कोशयारी को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया कि दीपाली चव्हाण गर्भवती होने पर भी उसे जानबुझकर परेशान किया गया. जिसके चलते उसे गर्भपात भी हुआ. उसे दो दिन तक अस्पताल में रहना पड़ा. जब वह अस्पताल में भर्ती थीं उस समय का वेतन भी काटा गया. उसका ६ से ७ महीने का वेतन भी रोककर उसकी आर्थिक दिक्कतें बढाने का काम किया गया. उसे कर्मचारियों के सामने अपमानित भी किया गया. दीपाली चव्हाण को होनेवाली परेशानियों के बारे में मुख्य वनसंरक्षक रेड्डी को जानकारी थी, ल ेकिन उन्होंने नजरअंदाज करने का काम किया. इस मामले में अमरावती की एसपी की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है. इसीलिए मामले की जांच एसपी से हटाकर एक सक्षम आईपीएस अधिकारी को सौंपने की मांग की चित्रा वाघ ने की है.