अकोलामुख्य समाचार

होटल मालिक पर बिजली चोरी का अपराध दर्ज

२६ हजार १०० यूनिट बिजली चोरी

अकोला/दि.३० – बिजली तार पर सीधो आकडा डालकर बिजली चोरी करनेवाले अकोला शहर के एक होटल मालिक के खिलाफ महावितरण की शिकायत पर अकोट फैल पुलिस ने बिजली चोरी का अपराध दर्ज किया है. आरोपियों का नाम वाजेदा परवीन वाहिद खान और वाहिद खान वाजीद खान है.
दोनों का मालिकाना वेलकम नामक होटल है. यहां पर होटल मालिक ने महावितरण को सूचना दिए बगैर बस बार से आंकडा डालकर अवैध रूप से बिजली कनेक्शन लिया था. दो दिन पहले महावितरण के सहायक अभियंता विनायक शेलके परिसर में मुआयना करने पहुंचे तो उनको आकडा डालकर बिजली चोरी करने की बात पता चली. जिसके बाद आन स्पॉट पंचनामा किया गया. इस समय होटल मालिक द्वारा २६ हजार १०० यूनिट बिजली चुराने की बात पता चली. जिसके बाद महावितरण की ओर से मालिक को ५ लाख ६२ हजार २१० रुपयों का बिल दिया गया. लेकिन निर्धारित अवधि में बिल का भुगतान नहीं करने पर महावितरण की ओर से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गई. अकोटफैल पुलिस ने वाजेदा परवीन वाहिद खान और वाहिद खान वाजीद खान के खिलाफ भारतीय बिजली अधिनियम २००३, सुधारित अधिनियम २००७ की धारा १३५ के तहत अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button