महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

उद्योजकों को बिजली सबसीडी की प्रतिक्षा, मार्च के बाद बंद हो जाएंगी योजना

नागपुर/दि.25– विदर्भ एवं मराठवाडा के उद्योगों के विकास को प्रोत्साहन हेतु तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्योगों के लिए 1200 करोड रुपयों की सबसीडी दी थी. परंतु कुछ बडे उद्योगों द्वारा किये गये दुरुपयोग के चलते इस सबसीडी को 600 करोड रुपयों तक कम कर दिया गया था. वहीं अब यह योजना आगामी मार्च माह में खत्म हो जाएंगी. जिसे समयावृद्धि दिये जाने की मांग उद्योजकों द्वारा की जा रही है. परंतु इस मांग की ओर सरकार द्वारा साफ तौर पर अनदेखी की जा रही है. ऐसे में उद्योजकों को मार्च माह के बाद भी बिजली सबसीडी मिलने की प्रतिक्षा है.
बता दें कि, जिस समय यह योजना शुुरु हुई, तब विदर्भ व मराठवाडा क्षेत्र के उद्योजकों को प्रति यूनिट 1 से 1.25 रुपए का लाभ मिला करता था. जिसका उद्योगों को काफी फायदा भी हुआ. परंतु 2022 के बाद इस सबसीडी को 50 से 60 पैसे तक घटा दिया गया है और इस योजना में कुछ नियम व शर्त डाल दिये गये, जो उद्योजकों के लिए समस्या साबित हुए. साथ ही उद्योगों को बिजली महंगी मिलने लगी. जिसके चलते इस क्षेत्र में निवेश कम हो गया तथा कई उद्योजकों ने कम बिजली दर रहने वाले पडोसी राज्यों में अपनी औद्योगिक इकाईयों को स्थलांतरीत कर दिया. जिसका सीधा असर विदर्भ मराठवाडा क्षेत्र के साथ-साथ राज्य के औद्योगिक क्षेत्र पर पडा.

Related Articles

Back to top button