पुलिस पाल्यों व परिवार के सदस्यों हेतू उद्योजकता विकास शिविर
सीपी डॉ. आरती सिंह ने किया मार्गदर्शन
अमरावती/दि.२५ – शहर के वसंत हॉल में गुरुवार को पुलिस पाल्यों व परिवार के सदस्यों के लिए उद्योजकता विकास प्रशिक्षण व मार्गदर्शकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता व उद्घाटन सीपी डॉ. आरती सिंह ने की.
बता दें कि महाराष्ट्र उद्योजकता केंद्र की ओर से प्रकाशित किया जानेवाला उद्योजक महिला विशेषांक पुलिस आयुक्त को भेंट दिया जाएगा. शिविर में महाराष्ट्र उद्योजकता विकास केंद्र के प्रादेशिक अधिकारी योगेश डफले, प्रकल्प अधिकारी प्रदीप इंगले ने मौजूद रहकर पुलिस पाल्यों तथा उनके परिजनों को उद्योजकता की जरूरत व सरकारी कर्ज योजनाओं की जानकारी दी. पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने पढ़े-लिखे बेरोजगार पुलिस पाल्यों को हाल की स्थिति को देखते हुए व उद्योगों से उज्वल भविष्य की राह तय करने के संबंध में मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त विक्रम साली बतौर अतिथि के रूप में मौजूद थे.