अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अचलपुर में ‘अफ्रिकन स्वाइन फ्ल्यू’ की एंट्री

फरमानपुरा में मृत वराह के सैम्पल की रिपोर्ट आयी पॉजिटीव

* 10 किमी के दायरे को घोषित किया गया संनियंत्रण क्षेत्र
अमरावती/दि.30 – अचलपुर तहसील के फरमानपुरा में मृत पाये गये वराह के सैम्पल की रिपोर्ट में ‘अफ्रिकन स्वाइन फ्ल्यू’ का प्रादूर्भाव पाये जाने के चलते अचलपुर तहसील सहित जिले में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है. वहीं इस बीमारी के प्रादूर्भाव को रोकने तथा प्रतिबंधात्मक उपाय योजना करने हेतु फरमानपुरा के 1 किमी वाले दायरे के क्षेत्र को बाधित क्षेत्र तथा 10 किमी वाले दायरे के क्षेत्र को संनियंत्रण क्षेत्र घोषित किया गया है. इसे लेकर जिलाधीश सौरभ कटियार द्वारा आदेश जारी किया गया है.
इस संदर्भ में जिलाधीश सौरभ कटियार द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि, बाधित क्षेत्र में शामिल रहने वाले 1 किमी परिसर में सभी वराहों की कलींग करते हुए उनका शास्त्रीय पद्धति से निपटारा किया जाये और पूरे परिसर का निर्जंतुकीकरण किया जाये. इसके अलावा इस क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सुयोग्य जैव सुरक्षा उपाय किये जाये. साथ ही वराह के मांस की विक्री करने वाले आस्थापनाओं का पंजीयन पूरा कर स्थानीय पशु वैद्यकीय अधिकारियों ने नियमित भेंट देते हुए नियंत्रण करना चाहिए. इसके अलावा घरों अथवा होटलों मेें बांसी बचने वाला भोजन खुले में फेंककर वराहों को न दिया जाये और खुली पद्धति से होने वाले वराह पालन को टाला जाये. साथ ही साथ वराह पालन केंद्र व मांस विक्री केंद्र का कचरा एकत्रित न रखा जाये, बल्कि पूरे कचरे को शास्त्रोक्त पद्धि से नष्ट किया जाये. इसके अलावा पडोसी राज्यों से वराहों का अनधिकृत प्रवेश न हो, इसके लिए पशु संवर्धन विभाग ने पुलिस व जांच नाकों के साथ समन्वय रखते हुए कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि वराहों में फैलने वाले ‘अफ्रिकन स्वाइन फ्ल्यू’ के संक्रमण को रोका जा सके.

Related Articles

Back to top button