ईपीएस-95 ने की सांसद नवनीत राणा से भेट
अमरावती प्रतिनिधि/दि.24– पेन्शनधारकों के हितों हेतु कार्यरत ईपीएस-95 की राष्ट्रीय संघर्ष समिती के पदाधिकारियों द्वारा पेन्शनधारकों को सम्मानपूर्ण पेन्शन मिलने के मसले पर सांसद नवनीत राणा से मुलाकात की. इस अवसर पर हुई चर्चा में सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, वे वृध्द पेन्शनधारकों को न्याय दिलाने के लिए वचनबध्द है और उन्होंने इससे पहले भी यह मसला लोकसभा में उठाया था. तथा वे जल्द ही इस मसले का हल निकालेगी. इस समय विजय बुटोलिया, सुधाकर जाधव, अनिल पेंढारी, चंद्रकांत बानुबाकोडे, एस.पी. मुगल, ओंकार अंदुरे, डी.पी. शिरभाते, पी.टी. अंबाडकर, बी.एम. भारसाकले, प्रदीप पाटिल, पी.आर. आरोले, नरेंद्र कोहले, उमाकांत सभापति, एस.टी. गाडे, अभियंता शहाडे, वी.आर. मोहिते, रामकृष्ण तापकिरे, एन.डी. तिवारी, सुभाष थोरात, बालकृष्ण आमले, गजानन गोडे, अशोक टेंभरे आदि मौजूद थे.