दर्यापुर में १८ तथा ग्रामीण क्षेत्र में १२ सार्वजनिक नवदुर्गा मंडल की स्थापना
माता का विसर्जन होगा १७ और १८ को
दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.8 – दर्यापुर पुलिस स्टेशन के तहत दर्यापुर शहर में कुल १८ सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव मंडल के द्वारा नवरात्रि उत्सव का प्रारंभ हो चुका है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र मेें १२ सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव मंडल द्वारा दुर्गा देवी की स्थापना की गई है. प्रशासन द्वारा दी गई दिशा निर्देश एवं सूचना के द्वारा तथा कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंडल के कार्यकारिणी द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया है. भक्तों के दर्शन हेतु सुविधा उपलब्ध कराई गई है. सांस्कृतिक एवं अन्य मनोरंजन कार्यक्रम को बाजू में रखकर केवल पूजा पाठ आरती तथा होम हवन का आयोजन किया गया है वही ग्रामीण क्षेत्र में भी पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई सूचना के तहत मा दुर्गा देवी की स्थापना की गई है. कल स्थापना दिवस पर सभी शांतता एवं सुव्यवस्था का वातावरण दिखाई दिया है. १० दिन मनाया जानेवाला दुर्गा उत्सव का समापन १७ तथा १८ अक्तूबर को किए जाने की जानकारी दर्यापुर पुलिस स्टेशन द्वारा दी गई है पुलिस प्रशासन द्वारा विशेषकर महिलाओं का सुरक्षा के प्रति पूरा ध्यान रखकर पूरा बंदोबस्त लगाया गया है. साथ ही सभी महिलाओं द्वारा अपने आभूषण अलंकार तथा किमती वस्तुओं की जिम्मेदारी को स्वयं ही ध्यान रखने का अनुरोध किया गया है. दर्यापुर पुलिस स्टेशन के थानेदार प्रमेश आत्राम तथा उनके सहयोगी पुलिस अधिकारी कर्मचारी द्वारा सभी माता भक्तों को शुभ कामना देते हुए नवरात्रि उत्सव में कोरोना संक्रमण का ध्यान रखते हुए शासन द्वारा दिए गये नियमों का पालन करने का आव्हान किया गया है.