अमरावती/प्रतिनिधि दि.7 – संत गाडगेबाबा के अंतिम श्रध्दास्थान के अलावा शासन सम्मानित ‘ब’ दर्जा प्राप्त तीर्थक्षेत्र व पर्यटन क्षेत्र नागरवाडी में श्रावणमास के अलावा पोले के मौसम पर राज्यमंत्री बच्चू कडू के हाथों भगवान शिवशंकर के मूर्ति की स्थापना की गई. इस समय अनिल देशमुख सुरलीकर व अतुल रेले ने भगवान शंकर की मूर्ति के लिए दान स्वरूप में मदद की. इस समय संस्था की ओर से राज्यमंत्री बच्चु कडू का शाल, श्रीफल देकर सत्कार किया गया.
इस समय हभप भरत महाराज रेले, मंगेश देशमुख, बापुसाहब देशमुख, प्रकाश महात्मे, गजानन जवंजाल, हरिभाउ मोगरकर, सुनील मोहोड, प्रफुल नवघरे के अलावा पूर्व मुख्याध्यापक, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे. इस समय राज्यमंत्री बच्चु कडू ने कहा कि, गाडगेबाबा ने अपने आखरी क्षणों में उनके सेवकों के जरिये लिखे पत्र में जिस बात का उल्लेख किया था, उस बात को अमल में लाया जा रहा है. गाडगेबाबा के संदेश की तरह ही संचालक बापूसाहब देशमुख ने बाबा की कल्पना के सही मायनों में नागरवाडी इंद्रभुवन का साकार किया. भक्तों ने सातपुडा के तट पर बसे नागरवाडी पर्यटन क्षेत्र का लुत्फ उठाने का भी आवाहन उन्होंने किया. नागरवाडी के गाडगे महाराज आश्रम स्कूल में 500 विद्यार्थी मुफ्त शिक्षा ग्रहण कर रहे है.