अमरावतीमुख्य समाचार

नियमों का उल्लंघन करने पर होगा प्रतिष्ठान सील

महापौर ने कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाययोजनाओं का लिया जायजा

अमरावती/दि.१२-शहर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से प्रशासन की चिंताए बढ़ती जा रही है. जिसके चलते प्रशासन की ओर से आज महापौर चेतन गावंडे की मौजूदगी में कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाययोजनाओं का जायजा लिया गया.
महापौर चेतन गावंडे ने कहा कि कोरोना प्रतिबंध के लिए त्रिसूत्री का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए. लॉकडाउन की दुबारा नौबत ना आने दें, सफाई विभाग नियमों का कड़ाई से पालन करें, नियमों का उल्लंघन करनेवाले दुकानदारों के प्रतिष्ठानों को सील करने के भी निर्देश दिए गए. महापौर ने कहा कि जिस क्षेत्र में व्यापारी प्रतिष्ठान और मॉल है, वहां पर सैनिटाईजेशन व मास्क अनिवार्य किया गया है. लोगों ने सर्दी, खांसी, बुखार आने पर तुरंत जांच करानी चाहिए. पॉजीटीव मरीज के संपर्क में आए लोगों को भी तत्काल जांच करने के आदेश दिए है. शहर में चलनेवाले ऑटो रिक्षा चालकों को मास्क की सख्ती की जाए साथ ही शहर बस तथा रापनि के वाहन चालकों को भी मास्क व सैनिटाईजर का प्रावधान करने के निर्देश दिए. इस बैठक में उपमहापौर कुसुम साहु, स्थायी समिति सभापति राधा कुरील, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, सभागृह नेता सुनील काले, पार्षद विलास इंगोले, प्रकाश बनसोड, तुषार भारतीय, सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे, योगेश पीठे, नंदकिशोर तिखिले, स्वच्छता वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सीमा नेताम, शिक्षाधिकारी डॉ. अब्दूल राजीक, पशुशल्य चिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, डॉ. जयश्री नांदुरकर, डॉ. मानसी मुरके, अतिक्रमण प्रमुख गणेश कुत्तरमारे, बाजार व परवाना अधीक्षक उदय चव्हाण आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button