अमरावतीमुख्य समाचार

बिहार चुनाव पर भी जमकर लग रहा सट्टा

महागठबंधन को एनडीए से ज्यादा सीटें मिलने का कयास

 अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – इस समय बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव पर सारे देश की नजरें लगी हुई हैं. और इस चुनाव के नतीजों को लेकर जबर्दस्त सट्टा खेला जा रहा है. साथ ही अलग-अलग चैनलों व ए्िनझट पोल की रिपोर्ट पर भी नजर रखी जा रही है. बुधवार को पहले चरण में १६ जिलोें की ७१ सीटोें पर मतदान की खबर ने पार्टियों को अलग-अलग कयास लगाने पर मजबूर कर दिया. सट्टा बाजार की बात की जाए तो महागठबंधन को एनडीए से ज्यादा सीटें बताई जा रही है. चैनलों की बात की जाए तो उससे हटकर ही सट्टा बाजार की रिपोर्ट बताई जा रही है. बिहार चुनाव पर भी चैनलों की तरफ से किए गए सर्वे में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन की जीत पक्की बता चुके हैं. इस बार सट्टा बाजार चैनलों के सर्वे के विपरित आरजेडी-कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के यूपीए गठबंधन को जीत का दावेदार बता रहा है.

फलोदी सट्टा बाजार का लगा दांव

यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, राजस्थान का फलोदी सट्टा बाजार एक-एक सीट पर दांव खेलता है. फलोदी के सट्टा बाजार को सबसे विश्वसनीय माना जाता है. फलोदी सट्टा बाजार भी एक महिना पहले एनडीए की ही जीत बता रहा था, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आया, तो सट्टा बाजार पलडा यूपीए के पक्ष में झुकता नजर आ रहा है. बिहार विधानसभा की २४३ सीटों में से यूपीए गठबंधन को १११ से ११७ सीटें, एनडीए १०० से १०५ सीटों फलोदी सट्टा बाजार का दाव लगा है. इसके अलावा सट्टा बाजार के जानकारों की मानें तो आरजेडी को ९७ से १००, कांग्रेस को ३२ से ३५, जेडयू और बीजेपी को ८५ से ९०, एलजेपी को ३ से ५ व अन्य को ३ से ७ सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही हैं. हालांकि अभी पूरी तरह से चुनाव संपन्न नहीं हुए हैं, जैसे-जैसे मतदान होता जाएगा, चुनाव परिणाम के अनुमान भी बदलते जाएंगे.

Related Articles

Back to top button