महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अजित पवार भाजपा मेें भी आए तो, सीएम बनने का मौका नहीं

केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले का कथन

सातारा /दि.28- प्रत्येक नेता मुख्यमंत्री बनने की इच्छा रखता है और अजित पवार भी लंबे समय से महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाह रहे है, लेकिन सभी लोगों की इच्छा पूरी नहीं होती. अगर अजित पवार भाजपा में भी आ गए, तो भी उन्हें तुरंत मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिल जाएगा, ऐसा नहीं है. बल्कि मुख्यमंत्री पद पर एकनाथ शिंदे ही रहेंगे. यह तय है. ऐसा दावा केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले द्बारा किया गया.
सातारा के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने मीडिया के साथ बातचीत में यह भी कहा कि, राज ठाकरे को साथ लेना भाजपा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नुकसानदेह साबित हो सकता है और जब तक उनकी पार्टी भाजपा के साथ ही तब तक भाजपा को राज ठाकरे की जरुरत भी नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, आज यदि शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे जीवित होते, तो वे कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस के साथ कभी नहीं जाते, लेकिन संजय राउत के ढांसे में आकर उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस के जाने का निर्णय लिया. साथ ही सरकार बनने के बाद अपने विधायकों के काम भी नहीं किए. जिसकी वजह से शिवसेना में बगावत हुई और आज उद्धव ठाकरे अपना अस्तित्व ठीकाए रखने की लडाई लड रहे है.

 

Back to top button