वाहन घर के सामने खडा, फिर भी वसूला टोल
भाजपा व्यापारी आघाडी जिला महासचिव ने की जांच की मांग
वर्धा/दि.१८ – टोल नाके पर चारपहिया वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाता है और अब तक सरकार ने टोल टैक्स भरना अधिक सरल कर दिया है. चारपहिया वाहनधारकों को अब टोल नाके पर ना रूकते हुए फास्ट टैग के जरिए टोल भरने की सुविधा मुहैय्या करा दी गई है. लेकिन वाहन घर के सामने वाहन खडे होने पर भी टोल टैक्स फास्ट टैग के माध्यम से कट जाए तो आप हैरत में पड़ जाएंगे. ऐसा ही एक किस्सा वर्धा जिले के पुलगांव शहर में सामने आया है.
पुलिस निवासी भाजपा व्यापारी आघाडी के जिला महासचिव सुधीर बांगरे के पास एमएच-३२ सी-६२०२ नंबर की कार है. उन्होंने भी टोल का भुगतान करने के लिए फास्ट टैग की सुविधा ली है. बीती १५ अगस्त का उनका वाहन घर के आंगण में खडा था. बावजूद इसके उनके वाहन ने पांढरकवडा-अदिलाबाद मार्ग का टोल नाका पार किए जाने का मैसेज भेजकर उनके फास्ट टैग पेटीएम से ८५ रुपयों की कटौती की गयी. पैसे कटने का संदेश पता चलते ही सुधीर बांगरे भी चकरा गए. इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग बांगरे ने की है.