अमरावती/प्रतिनिधि दि.7 – जिले में करीब 14 दिन चले लॉकडाउन के बाद शनिवार 6 मार्च की सुबह से लॉकडाउन को शिथिल कर दिया गया और रोजाना सुबह 9 से दोपहर 4 बजे तक सभी तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठानोें को खुले रहने की अनुमति दी गई. जिसके चलते अनलॉक के पहले दिन तो बाजारों में अच्छीखासी भीडभाड दिखाई दी थी. वहीं दूसरे दिन रविवार को भी शहर के सभी व्यापारिक क्षेत्रोें में हर तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह 9 से 4 बजे तक खुले रहे. जहां पर लोगबाग अपनी जरूरतोें का सामान खरीदते दिखे.
बता दें कि, प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के नियमों को शिथिल करते समय कही पर भी साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति नहीं दी गई है और बाजार में सभी लोगों को मास्क व सोशल डिस्टंसिंग संबंधी नियमों का कडाई के साथ पालन करने हेतु कहा गया है. ऐसे में भीडभाड कुछ हद तक अपेक्षाकृत रूप से कम दिखाई दी. लेकिन विगत 14 दिनों से आ रहा सन्नाटा काफी हद तक अब दूर हो गया है.