अमरावतीमुख्य समाचार

शहीद के अंतिम संस्कार को भी नहीं बख्शा जेबकतरोें ने

पिंपलखुटा गांव में कईयों की जेब कटी

अचलपुर प्रतिनिधि/ दि.२९ – विगत रविवार को अचलपुर तहसील के पिंपलखुटा गांव में भारतीय सेना के वीर जवान कैलाश कालु दहीकर का अंतिम संस्कार किया गया. इस समय वीर जवान को अंतिम बिदाई देने हेतु पिंपलखुटा गांव में हजारों लोगों की भीड उमडी थी. इस बात का फायदा उठाते हुए जेबकतरों ने भीड में शामिल होकर कई लोगोें की जेब पर हाथ साफ कर दिया. जिसमें कई लोगों के नगद पैसों सहित पास में रखे आधारकार्ड व ड्राईविंग लायसेंस सहित अन्य र्क महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब हो गये.
बता दे कि बीते बुधवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली भारत-चीन सीमा पर हुए एक हादसे में पिंपलखुटा गांव निवासी भारतीय सेना के जवान कैलाश दहीकर की मौत हो गई थी. जिसके बाद वीर जवान कैलाश दहीकर का पार्थिव रविवार, 27 दिसंबर को उनके पैतृक गांव पिंपलखुटा लाया गया. जहा पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस समय वीर जवान के अंतिम संस्कार में शामिल होने और उन्हें अंतिम बिदाई देने हेतु पिंपलाखुटा के आसपास स्थित गांवों के हजारों लोग उपस्थित हुए थे. इस मौके का फायदा उठाते हुए कई जेबकतरे भी भीड में शामिल हो गये और उन्होंने कई लोगों की जेब पर हाथ साफ कर दिया. जिनमें पिंपलखुटा गांव निवासी बाबुलाल धांडे सहित आसपास के कई गांवों के लोगों की जेब कट गई. पिंपलखुटा निवासी बाबूलाल धांडे वीर जवान कैलाश दहीकर के बेहद नजदीकी रिश्तेदार है और दहीकर के निधन से संबंधित खबर मिलने के बाद से उनके अंतिम संस्कार तक पूरा समय दौडभाग करते रहे. अंतिम संस्कार निपट जाने के बाद उनके ध्यान में यह बात आयी कि किसी ने उनकी जेब काट ली है. साथ ही कुछ समय बाद गांव मेंं रहनेवाले अन्य कई लोगोें ने भी अपनी जेब कट जाने की शिकायत की. जिसके बाद यह मामला उजागर हुआ.

Related Articles

Back to top button