आज भी कोई कोविड संक्रमित नहीं
अमरावती/प्रतिनिधि दि.7 – विगत वर्ष 4 अप्रैल 2020 से अमरावती जिले में कोविड संक्रमित मरीज मिलने का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वह लगातार करीब डेढ वर्ष तक चलता रहा. इस दौरान ऐसा भी वक्त आया, जब एक दिन में 1 हजार के आसपास कोविड संक्रमित मरीज पाये गये और अमरावती जिले ने कोविड संक्रमण की दो लहरे देखी. जिसमें से दूसरी लहर काफी भयावह थी.
क्योंकि इन तीन दिनों के दौरान अमरावती शहर सहित जिले में डेढ वर्ष के बाद पहली बार कोई भी व्यक्ति कोविड संक्रमित नहीं पाया गया. हालांकि बीते 48 घंटों के दौरान करीब 1 हजार के लगभग संदेहितों के थ्रोट स्वैब सैम्पल जांचे गये. जिनमें से किसी की भी रिपोर्ट पॉजीटीव नहीं आयी.
-
संभाग में 8 संक्रमित
वहीं मंगलवार को समूचे संभाग में 8 नये संक्रमित मरीज पाये गये. जिनमें अकोला के 3, बुलडाणा के 3 तथा वाशिम के 2 मरीजों का समावेश रहा.
वहीं अमरावती व यवतमाल में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया.