अमरावतीमुख्य समाचार

महिला ग्रापं सदस्य समेत एक महिला चोर गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – शहर में इन दिनों दीपावली त्यौहार के मद्देनजर महिलाओं की बाजार में खरीददारी करने के लिए भीड उमड रही है. इसी बात का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने भी भीडभाड वाले इलाकों से महिलाओं की पर्स से महंगी सामग्री व नगद पर हाथ साफ करने के साथ ही चेन स्नैचिंग की घटनाओं को भी अंजाम देना शुरु किया है. भीडभाड वाले क्षेत्रों में महिलाओं के साथ होने वाली लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट होकर गश्त लगा रही है. इसी कडी में कोतवाली पुलिस के डीबी टीम ने महिला ग्रापं सदस्य व अन्य एक महिला को तखतमल मार्केट परिसर से चोरी करते हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार शहर के तखतमल मार्केट परिसर से दो महिला चोर होने की खबर डीबी स्क्वाड की टीम को मिली थी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जांचे. इस समय दो महिलाएं कुछ सामान चुराते सीसीटीवी कैमरे में नजर आयी. जिसके बाद डीबी स्क्वाड की टीम ने दोनों महिलाओं की तलाश आरंभ की. दोनों महिला चोर ने तखतमल मार्केट में ही मिली. दोनों को कोतवाली पुलिस थाने में लाया गया. पता चला है कि दोनों महिला चोरों पर चोरी की अनेक अपराध दर्ज है. पर्स से पैसे निकालने व सामान चुराने की भी घटनाओं को महिला चोरों ने अंजाम दिया है. यहां खास बात यह है कि जिन दो महिला चोरों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उनमें से एक महिला चोर चांदूर बाजार तहसील के शिरजगांव बंड की ग्रामपंचायत सदस्य है. वहीं दूसरी महिला चोर नागपुर के पारडी निवासी बताई गई है. दोनों को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं अब पुलिस दोनों महिला चोरों से पूछताछ कर रही है. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक निलीमा आरज के मार्गदर्शन में एपीआई पूजा खांडेकर, डीबी स्क्वाड के अब्दुल कलाम, पुलिस कर्मी अमोल यादव, विनोद मालवे, इमरान खान, पंकज फाटे ने की.

 

Related Articles

Back to top button