आखिरकार सिंधी चौक के लक्ष्मी संकुल का अतिक्रमण गिराया गया
मनपा तोडू दस्ते व रामपुरी कैम्प जोन की कार्रवाई
अमरावती/दि.17- मनपा क्षेत्र के रामपुरी कैम्प जोन के सिंधी चौक परिसर के लक्ष्मी संकुल में कांट्रेक्टर मनोज साखरे व्दारा किया गया अतिक्रमण शनिवार को मनपा के तोडू दस्ते की सहायता से जमींदोज कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक सिंधी चौक के लक्ष्मी कॉम्पलेक्स में किरण नवल किशोर मालपानी की ग्राउंड फ्लोर पर 2 नंबर की मालपानी ट्रेडर्स के नाम से दुकान है. कॉम्पलेक्स में सभी दुकानों के सामने इस्तेमाल करने के लिए खुली जगह रखी गई है. लेकिन संकुल के दुकान नंबर 1 के संचालक मनोज खात्रे जो पेशे से ठेकेदार है, ने दुकान की खुली जगह पर किरण मालपानी की दुकान के शटर से लगकर अवैध निर्माण कार्य छह माह पूर्व किया था. जिससे मालपानी को व्यवसाय करने में काफी परेशानी हो रही थी. बारिश के दिनों में पानी भी वहां जमा होने की संभावना थी. इस कारण मालपानी ने इस अवैध निर्माण कार्य को हटाने के लिए मनपा जोन कार्यालय के सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर को तीन से चार दफा ज्ञापन सौंपे थे. सहायक आयुक्त व्दारा उपअभियंता को जांच के आदेश देकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. संबंधित ठेकेदार को जोन कार्यालय की तरफ से तीन नोटिस देने के बावजूद किया गया अतिक्रमण न हटाने पर शनिवार 16 जून को दोपहर के समय मनपा के अतिक्रमण तोडू दस्ते के प्रमुख अजय बंसेले के नेतृत्व में जोन कार्यालय के उपअभियंता वानखडे के नेतृत्व में अतिक्रमण जमींदोज कर दिया गया. इस समय पुलिस का बंदोबस्त भी रखा गया था.