अमरावतीमुख्य समाचार

हर निर्वाचन क्षेत्र के लिए होगी अलग-अलग रंग की मतपत्रिका

जिला बैंक की निर्वाचन प्रक्रिया ने पकडी रफ्तार

अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – आगामी 4 अक्तूबर को जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक का चुनाव होने जा रहा है. जिसके लिए बैंक के निर्वाचन निर्णय अधिकारी द्वारा निर्वाचन संबंधी कामों को पूरी रफ्तार से पूर्ण किया जा रहा है. दो दिन पूर्व नामांकन वापसी की अंतिम तिथी की अवधि खत्म होने के साथ ही गत रोज चुनावी मैदान में डटे सभी प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची घोषित करते हुए उन्हें चुनाव चिन्हों का वितरण कर दिया गया. साथ ही अब अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अलग-अलग रंगों की मत पत्रिकाएं तैयार की जा रही है.
बता दें कि, जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव में जिले की 14 तहसीलों के सेवा सहकारी सोसायटी क्षेत्र से 14 संचालक चुने जाते है. जिनमें संबंधित तहसीलों के मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाता है. इसके अलावा एससी/एसटी, वीजेएनटी, महिला व ओबीसी संवर्गवाले प्रत्याशियों हेतु जिले की सभी तहसीलों के मतदाता वोटिंग करते है. वहीं क-1 (व्यक्तिगत) तथा क-2 (कर्मचारी संस्था व गृहनिर्माण) निर्वाचन क्षेत्र में संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपना प्रतिनिधि चुनाव जाता है. ऐसे में अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों हेतु अलग-अलग रंगों की मत पत्रिकाएं प्रकाशित की जा रही है. जिसके तहत सेवा सहकारी सोसायटी क्षेत्र के लिए सफेद, एससी/एसटी क्षेत्र के लिए नीले, वीजेएनटी क्षेत्र के लिए पीले, महिला आरक्षित क्षेत्र के लिए गुलाबी, ओबीसी क्षेत्र के लिए हरे, क-1 क्षेत्र के लिए केसरी तथा क-2 क्षेत्र के लिए पोपटी रंग की मतपत्रिका प्रकाशित की जायेगी. इसमें से अलग-अलग सेवा सहकारी सोसायटी में संबंधित क्षेत्रों के प्रत्याशियोें के नामों का उल्लेख रहनेवाली मतपत्रिका होगी. वहीं सभी मतदाताओं के लिए एससी/एसटी, वीजेएनटी, महिला आरक्षित व ओबीसी की मतपत्रिका एक समान रहेगी. साथ ही क-1 व क-2 में समावेश रहनेवाली संबंधित संस्थाओं को उनके निर्वाचन क्षेत्र में खडे प्रत्याशियों के नामों का समावेश रहनेवाली मतपत्रिकाएं दी जायेगी.

Related Articles

Back to top button