-
राजस्व कर्मचारी एकता संघ के शिविर में खुद भी किया रक्तदान
अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – किसी भी हादसे या गंभीर बीमारी की चपेट में आनेवाले लोगों का ईलाज करने हेतु खून की जरूरत पड़ती है. साथ ही कोविड संक्रमण काल के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों के ईलाज हेतु प्लाज्मा की जरूरत पड़ती है. ऐसे में हर स्वस्थ व्यक्ति को चाहिए कि वे रक्तदान व प्लाज्मा दान हेतु आगे आए. इस आशय का आवाहन जिलाधीश शैलेश नवाल द्वारा किया गया.
अमरावती जिला राजस्व कर्मचारी एकता संघ द्वारा जिलाधीश कार्यालय के नियोजन भवन में मंगलवार, ४ मई को रक्तदान व प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन किया गया था. इस समय जिलाधीश नवाल ने सबसे पहले रक्तदान करते हुए इस शिविर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर वे अपने विचार व्यक्त कर रहे थे.
जिलाधीश नवाल के आवाहन पर राजस्व कर्मचारियों द्वारा आयोजित इस शिविर में रक्त संकलन हेतु जिला सामान्य अस्पताल के रक्त संकलन अधिकारी डॉ. अविनाश उकंडे व उनकी टीम के सदस्य उपस्थित थे. साथ ही इस आयोजन हेतु जिलाधीश शैलेश नवाल ने जिलाधीश कार्यालय के अधीक्षक गजेन्द्र मालठाणे, राजस्व कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष प्रकाश भामक व सचिव गजानन उगले सहित जिला सामान्य अस्पताल की टीम का सत्कार किया. इस समय संगठन सदस्य विजय सांगले,पंकज खानजोडे, किशोर धवने, प्रमोद काले, सतीश काबले, गजानन भेंडेकर, सहदेव चाटे, रामप्रसाद डोले, तुषार निंबेकर, शिवाजी जाधव व सचिन पवार आदि उपस्थित थे. इस शिविर में अनेको राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वयं स्फूर्त रूप से रक्तदान किया.