
* बोले प्रत्येक नेता चुनाव को ध्यान मेंं रखकर ही करता है काम
नागपुर/दि.6- केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हमेशा ही अपने स्पष्ट वक्तव्यों व हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं और सार्वजनिक मंचों से भी गडकरी व्दारा अपनी बात बेहद स्पष्ट तरीके से रखी जाती हैं. इसी के तहत आज तक के बजट कॉनक्लेव में अपनी बात रखते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, हर नेता अपनी आंखों के सामने चुनाव को रखता है और चुनाव को ध्यान मेें रखकर ही काम करता है, हम भी वहीं करते हैं. क्योंकि हम भी राजनितिज्ञ है, हम कोई साधु-संत नहीं है और यहां पर पूजा पाठ करने के लिए नहीं आए हैं. बल्कि हम भी चुनाव जीतने के लिए राजनीति में आए और अगर अच्छा काम करेंगे तो ही चुनाव में जीतेंगे, यह हमें भी पता है इसलिए हम अच्छा काम करते है और चुनाव में जीतकर सत्ता मेंं आते हैं.
इस समय 9 राज्यों में चुनाव हो रहे है. ऐसे में विपक्ष का कहना है कि चुनाव आने पर ही प्रकल्प शुुुरु होते है. जिस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि, इस समय देश के सभी राज्यों में सडकों का काम चल रहा है ऐसा एक भी राज्य नहीं है जहां पर एक साथ कई सडकों का निर्माण नहीं हो रहा. ऐसे में चुनाव को ध्यान में रखते हुए काम करने को लेकर लगाए जाने वाले आरोपों में कोई दम नहीं है. वर्ष 2024 के संसदीय चुनाव को लेकर तय रणनीति व लक्ष्य के बारे में सवाल पूछने पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि, वर्ष 2024 के अंत तक भारत में रास्तों और मूलभूत सुविधाओं की स्थिति यूएसए की तरह रहेगी. यह हमारा लक्ष्य हैं. आज प्रत्येक घर में कम से कम 3 लोग और 5 वाहन है तथा सडकों पर वाहनों की संख्या बढ रही है. ऐसे में सडकों को वाहनों की आवाजाही के लिहाज से पर्याप्त व सुरक्षित बनाना हमारी प्राथमिकता में शामिल है. इसके अलावा हम ग्रीन एक्सपे्रस हाइवे बना रहे है. जिसके तहत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे तैयार हो रहा है. जिसका आगामी 12 फरवरी को पीएम मोदी के हाथों उद्घाटन होगा. इस रास्ते के जरिए दिल्ली से मुुंबई की यात्रा महज 12 घंटे में पूर्ण की जा सकेगी. इसी तरह दिल्ली से पुणे की दूरी को 5 घंटे में पूर्ण करने के लिए औरंगाबाद से महामार्ग की निर्मिती की जा रही है.