अमरावतीमुख्य समाचार

अदृश्य दुश्मन से मिलजुलकर सभी को लडना है

  • कामगार राज्यमंत्री बच्चू कडू ने जनता से की अपील

  • मेरा परिवार-मेरी जिम्मेदारी अभियान को सफल बनाना सभी का कर्तव्य

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ -बीते मार्च माह से सभी जनता एक ऐसे अदृश्य दुश्मन का सामना कर रहा है, जो दिखाई नहीं दे रहा है और लोगों के शरीर पर कब्जा करते जा रहा है. इस अदृश्य कोरोना दुश्मन से निपटने के लिए मिल-जुलकर लडाई लडनी होगी. प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे मेरा परिवार-मेरी जिम्मेदारी इस अभियान में सभी ने सहयोग देना चाहिए और अपने परिवार को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने का अनुरोध राज्य के कामगार मंत्री बच्चू कडू ने किया है.
इस संबंध में कामगार राज्यमंत्री बच्चू कडू ने जनता के नाम एक वीडियो प्रसारित किया है. इस वीडियो के जरिये कामगार मंत्री बच्चू कडू ने कहा है कि, सभी को कोरोना महामारी से निपटने के लिए सिपाही के तौर पर काम करना होगा. अमरावती शहर सहित जिले में यह महामारी फैलते जा रही है, छोटे बच्चों से लेकर बडे बुजुर्गों तक इस महामारी की चपेट में आ रहे है. इस महामारी से निपटने के लिए रोग प्रतिकारक शक्ति को बढावा देना महत्वपूर्ण है. यहीं रोग प्रतिकार शक्ति कोरोना महामारी से हमें दूर रख सकती है. इसलिए आंवला, संतरा जैसे फलों का सेवन नागरिकों ने करना चाहिए. कामगार राज्यमंत्री ने बताया कि, महामारी से निपटने के लिए सरकार की ओर से दी गई गाईडलाईन का पूरी तरह से पालन करना भी आवश्यक है. मास्क बांधना, हाथों को सैनिटाईज करना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना हम सभी का कर्तव्य है. इसलिए हम सभी ने इस कर्तव्य का पालन करना चाहिए. मेरा परिवार-मेरी जिम्मेदारी यह अभियान सरकार का है. इस अभियान के तहत लोगों में जनजागृति कराने के साथ ही उन्हें यह सलाह दी जा रही है कि, आपकी सुरक्षा पर ही पूरे परिवार की सुरक्षा निर्भर है. इस अभियान के तहत जनता से पूरे सहयोग की अपेक्षा भी उन्होंने की.

Related Articles

Back to top button