पवार गुट के पार्टी अंतर्गत चुनाव के सबूत किये गये गायब
विधायक जितेंद्र आव्हाड ने किया सनसनीखेज दावा
मुंबई दि.23 – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना विधायकों के अपात्रता मामले में राज्य विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शिंदे गुट के पक्ष में फैसला दिया है. जिसे उद्धव ठाकरे गुट द्वारा सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. वहीं दूसरी ओर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने राकांपा के विधायकों की अपात्रता से जुडे मामले की सुनवाई शुरु की है. इसी तरह शरद पवार गुट के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने बेहद सनसनीखेज दावा करते हुए आरोप लगाया है कि, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के समक्ष शरद पवार गुट की ओर से पेश किये गये पार्टी के अंतर्गत चुनाव से संबंधित सबूत गायब हो गये है. विधायक आव्हाड के मुताबिक पार्टी के अंतर्गत चुनाव से संबंधित सबूत शरद पवार गुट ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को दिये थे और इन महत्वपूर्ण दस्तावेजों को कडी सुरक्षा के बीच अलमारी में रखा गया था. जहां से यह दस्तावेज गायब होने की जानकारी सामने आयी है. जिससे अब इस मामले की सुनवाई प्रभावित हो सकती है.