थायलैंड ले जाने के नाम पर पूर्व सैनिक को 2.40 लाख का चुना
दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज
-
अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
अंजनगांव सुर्जी प्रतिनिधि/दि.२२ – अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाना क्षेत्र में पुसद निवासी पूर्व सैनिक राजुसिंग जाधव को थायलेैंड यात्रा कराने के नाम पर आरोपी डॉ.नंदकिशोर पाटिल व विनोद पाटिल ने 2 लाख 40 हजार रुपए लेकर धोखाधडी की. इस मामले में अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुुरु की है.
डॉ.नंदकिशोर अरुण पाटिल व विनोद अरुण पाटिल (दोनों अंजनगांव सूर्जी) के खिलाफ पुलिस ने दफा 468, 420, 406, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. राजुसिंग धनसिंग जाधव (62, बंजारा कॉलोनी, पुसद) ने अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि राजुसिंग से बैंकॉक थायलैंड जाने के लिए व श्रीमती रजनी कालमेघ से आरोपी मानव सेवा विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ.नंदकिशोर पाटिल ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा अंजनगांव सुर्जी के बैंक खाते में 2 लाख 40 हजार रुपए भरने लगाए, इसके बाद आरोपी ने यात्रा रद्द होने की बात कहकर 2 लाख 40 हजार रुपए आठ दिन में वापस देने का कहकर रुपए नहीं लौटाए. डॉ.नंदकिशोर पाटिल व विनोद पाटिल ने रुपए लेने के बाद हवाई जहाज की नकली टिकट दी और उसके बाद यात्रा रद्द कर धोखाधडी की. इस शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की है.