अमरावती/दि.25- शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया कि, बुलढाणा में गणित पेपर लीक प्रकरण में विशेष जांच दल व्दारा तहकीकात जारी है. दल की रिपोर्ट अभी आना शेष है. ऐसे में अन्य विद्यार्थियों के नतीजे नहीं रोके जाएंगे. उल्लेखनीय है कि राज्य बोर्ड का कक्षा 12वीं का नतीजा आज घोषित किया गया.
यह भी याद दिला दें कि संभाग के बुलढाणा के सिंधखेडराजा अंतर्गत राजेगांव के सेंटर पर गणित का पर्चा फूटा था. इस प्रकरण में साखरखेर्डा पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनमें दो अध्यापकों का समावेश है. पेपर शुरु होने से आधा घंटा पहले सोशल मीडिया पर पर्चा वायरल कर दिया गया था. मेहकर के एसडीपीओ यामावार के नेतृत्व वाले विशेष जांच दल ने तहकीकात की है. बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने आज पत्र परिषद में स्पष्ट किया कि बुलढाणा प्रकरण की जांच चल रही है. छह लोगों पर मामले दर्ज है. उन पर कार्रवाई होगी. किंतु विद्यार्थियों का परीक्षा फल नहीं रोका जा सकता.