अमरावतीमुख्य समाचार

उत्कृष्ट गणेशोत्सव मंडलों का हुआ सत्कार

रेझिंग डे पर वितरीत किये गये पुरस्कार

अमरावती /दि.5– विगत वर्ष 19 से 28 सितंबर तक गणेशोत्सव तथा 15 से 25 अक्तूबर तक शारदोत्सव व नवरात्रोत्सव के साथ ही 28 सितंबर को ईद-ए-मिलाद का पर्व बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया था. जिसे लेकर शहर पुलिस आयुक्तालय ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही गणेशोत्सव व दुर्गोत्सव में बेहतरीन झांकी प्रस्तूत करने वाले सार्वजनिक मंडलों हेतु स्पर्धा आयोजित कर पुरस्कार देने की घोषणा की थी. जिसके तहत आयुक्तालय सहित विभागस्तर पर प्रथम तीन क्रमांकों पर रहने वाले सार्वजनिक मंडलों को आज महाराष्ट्र पुलिस के स्थापना दिवस सप्ताह यानि रेझिंग डे के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम मेें समारोहपूर्वक पुरस्कृत किया गया.
इस अवसर पर शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के हाथों आयुक्तालय स्तर पर एकवीरा गणेशोत्सव मंडल (गोरक्षण चौक, राजापेठ) को प्रथम, बजरंग गणेशोत्सव मंडल (पटवीपुरा, खोलापुरी गेट) को द्वितीय तथा महालक्ष्मी नगर गणेशोत्सव मंडल (नांदगांव पेठ) को तृतीय पुरस्कार दिया गया है. वहीं विभागस्तरीय पुरस्कारों के तहत राजापेठ विभाग के नीलकंठ मंडल (नीलकंठ चौक, खोलापुरी गेट) को प्रथम, रुख्मिणी गणेशोत्सव मंडल (सायंस्कोर मैदान, सिटी कोतवाली) को द्वितीय व साईबाबा गणेशोत्सव मंडल (साई नगर, राजापेठ) को तृतीय, गाडगे नगर विभाग में बाल गणेशोत्सव मंडल (साउर, वलगांव) को प्रथम, श्री ओम गणेशोत्सव मंडल (सहकार नगर, गाडगे नगर) को द्वितीय व युवक गणेश मंडल (साउर, वलगांव) को तृतीय तथा फ्रेजरपुरा विभाग में जयहिंद गणेशोत्सव मंडल (बारीपुरा, बडनेरा) को प्रथम, बडनेरा का राजा बजरंग गणेशोत्सव मंडल (झंझाडपुरा, बडनेरा) को द्वितीय व बाल दीपक गणेशोत्सव मंडल (मालीपुरा, नांदगांव पेठ) को तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये.

* पुलिस मित्रों का भी हुआ सम्मान
इसके साथ ही इस कार्यक्रम में गणेशोत्सव काल के दौरान पुलिस महकमें को सहयोग करने वाले 30 नागरिकों को प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया. साथ ही ईद-ए-मिलाद, आंबेडकर जयंती, श्रीराम नवमी, बुद्ध जयंती तथा 27 दिसंबर को वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए हादसे में घायल हुए लोगों की मदद करने वाले 55 नागरिकों का प्रशस्ती पत्र देकर उनका सत्कार किया गया. इसके अलावा पुलिस आयुक्तालय की स्थापना को 25 वर्ष पूर्ण होने पर 13 अगस्त 2023 को आयोजित साइक्लोथॉन में सहभाग लेकर पुलिस के साथ सहयोग करने वाले 21 साइकिल सवारों को प्रशस्ती पत्र देकर उनका सत्कार किया गया. साथ ही गणेशोत्सव व दुर्गोत्सव के दौरान आयोजित इस स्पर्धा में जिन परिक्षकों ने सहभाग लिया, उनका भी प्रशस्ती पत्र देकर सत्कार किया गया.
शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सभी सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी व शाखा प्रमुख के साथ ही शहर के सभी गणेशोत्सव व दुर्गोत्सव मंडलों के सदस्य, ईद व अन्य धार्मिक उत्सव आयोजित करने वाले कार्यकर्ता, शांतता समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक व शालेय विद्यार्थी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button