अमरावतीमुख्य समाचार

आबकारी विभाग शराब भट्टियों पर मार रही छापा

शराब तस्करों में मची सनसनी

  • वाहन व दुपहिया सहित चार लाख की कच्ची शराब जब्त

अमरावती प्रतिनिधि/दि.28 – मोर्शी तहसील क्षेत्र में बीते कई दिनों से अवैध रुप से कच्ची शराब की भट्टियां चलाई जा रही है. यह शराब की भट्टियां नष्ट करने के लिए अब आबकारी विभाग ने कमर कस ली है. तहसील में जहां जहां शराब की भट्टियां चलाई जा रही है वह नष्ट करने के साथ ही कच्ची शराब की वाहनों से अवैध रुप से ढुलाई करने वाले शराब तसकरों को पकडने की कार्रवाई तेज कर दी गई है. मोर्शी आबकारी विभाग के अधिक्षक राजेश कावले के मार्गदर्शन में 4 लाख रुपयों की कच्ची शराब जब्त की है.
मिली जानकारी के अनुसार नये वर्ष के आगमन को देखते हुए अवैध रुप से कच्ची शराब की तस्करी का भी प्रमाण बढ गया है. जिसके चलते आबकारी विभाग की टीम ने तहसील में जगह जगह वाहनों की जांच पडताल शुरु की है. एक फोरवीलर नंबर एमएच 31/बीबी 4128 को रोककर वाहनों की जांच की गई. इस समय 80 लीटर क्षमता के 10 ट्युब में कच्ची शराब पायी गई. आबकारी विभाग की टीम ने वाहन सहित 3 लाख 67 हजार रुपये का माल जब्त कर जरुड में रहने वाले दीपक मोरे को हिरासत में लिया. इसी तरह आबकारी विभाग की टीम ने मध्यप्रदेश सीमा पर सालबर्डी से मोर्शी मार्ग पर निगरानी रखते हुए मोटरसाइकिल नंबर एमपी 48/एमएस-8821 को पकडकर जांच की. इस समय 80 लीटर क्षमता वाले एक ट्युब में कच्ची शराब पायी गई. पुलिस ने बैतुल जिले के मुलताई तहसील की घोरपेंड में रहने वाले ओझाराम युवने को हिरासत में लिया और उसके पास से वाहन सहित 45 हजार 200 रुपयों का माल जब्त किया. दोनों कार्रवाई में 880 लीटर कच्ची शराब सहित 4 लाख 12 हजार 200 रुपयों का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई आबकारी विभाग के अधिक्षक राजेश कावडे के आदेश पर आबकारी विभाग के निरीक्षक के.जी.आखरे, सहायक दुय्यम निबंधक रवि राउतकर, बजरंग थोरात, प्रफुल्ल भोरे ने की.

Related Articles

Back to top button