११ हजार रुपयों की रिश्वत लेते महावितरण के कार्यकारी अभियंता को पकडा
एसीबी की मोर्शी में कार्रवाई
अमरावती/दि.१०– वरूड़ के सरकारी इलेक्ट्रीकल विभाग के ठेकेदार से ११ हजार रुपयों की रिश्वत लेनेवाले मोर्शी महावितरण कार्यालय के कार्यकारी अभियंता धर्मेंद मानकर को हिरासत में लिया है. अमरावती एसीबी की टीम ने आज मोर्शी महावितरण कार्यालय परिसर में जाल बिछाकर यह कार्रवाई की.
यहां मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सरकारी इलेक्ट्रीकल विभाग के ठेकेदार है. सरकारी ठेकेदार को मोर्शी महावितरण के कार्यकारी अभियंता धर्मेंद्र मानकर ने एस.जी. इम्फ्रा स्कीम अंतर्गत बारगांव, जरूड, पेठ मांगरूडी गांव में किए गए कार्यों के बिल पर हस्ताक्षर कर नियमित रूप से कुल बिलों का एक टक्का ६ हजार रुपए व घोडदेव गांव की पोल्ट्रीफार्म कनेक्षन का बजटपत्र मंजूर कराकर देने पर ५ हजार रुपए कुल ११ हजार रुपयों की रिश्वत मांगी थीं. जिसकी शिकायत सरकारी ठेकेदार ने ९ फरवरी को अमरावती एसीबी कार्यालय में दर्ज करायी थीं. एसीबी की टीम ने मामले की पूरी जांच पड़ताल करने के बाद आज मोर्शी महावितरण कार्यालय परिसर में जाल बिछाया. इस दौरान कार्यकारी अभियंता के कैबिन में शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए कार्यकारी अभियंता मानकर को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड, उपअधीक्षक गजानन पडघन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक राहुल तसरे ,पुलिस कर्मचारी विनोद कुंजाम , युवराज राठोड, सुनिल जायभाये, पंकज बोरसे,वाहन चालक सतीश किटूकले ने की.