तीन दिनों में पटाखों के बिक्री की उम्मीद
मानकर पटाखा भंडार मिलिंद मानकर ने दी जानकारी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – दीपावली के त्यौहार को देखते हुए शहर में अब अलग-अलग जगह पर पटाखों की दुकानें देखने को मिलती है. दीपावली त्यौहार में पटाखों की महत्ता काफी होती हैे.छोटे से लेकर बड़े पटाखों की धूम मचाते दिखाई देेते है. शहर के जुना बायपास रोड सखा मंगलम के पास मानकर पटाखा भंडार है. जहां पर सभी प्रकार के पटाखों की होलसेल की चिल्लर बिक्री की जा रही है.यहां पर इन दिनों पटाखा खरीदी करने के लिए लोगों की भीड़ धीरे धीरे बढऩे लगी है.
यहां बता दे कि प्रतिवर्ष दीपावली त्यौहार के दौरान पटाखों की जमकर बिक्री होती है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते दीपावली त्यौहार पर भी थोड़ा सा ग्रहण देखने को मिल रहा है. हालाकि इसके बावजूद पटाखा के होलसेल विक्रेताओं में उम्मीदे जगी हुई है कि इस बार दीपावली में जमकर पटाखे फूट सकते है. इसी उम्मीद से पटाखा बिक्री की दुकाने लगाई जा रही है. मानकर पटाखा भंडार के संचालक मिलिंद मानकर ने बताया कि बीते कुछ दिनों से पटाखोंं की बिक्री में थोड़ी सी कमी आयी है. लेकिन अब धीरे-धीरे होलसेल व चिल्लर पटाखों की बिक्री हो रही है. दीपावली पर्व के तीन दिन पहले पटाखों की जबर्दस्त बिक्री होने की संभावना है. इस बार तेज आवाज करनेवाले पटाखों की बजाय कम आवाज करनेवाले पटाखों की बिक्री ज्यादा होने की गुजांईश है. वहीं इस बार मानकर पटाखा भंडार की ओर से ग्राहको के लिए दीपावली उपहार योजना भी रखी गई है. इस योजना के तहत दो हजार रूपये की पटाखा खरीदी पर एक आकर्षक ५ ग्राम की मां लक्ष्मी की मूर्ति की ग्राहको को मुफ्त में दी जा रही है. जिसके चलते धीरे-धीरे अब ग्राहक की पटाखों की खरीददारी बड़े पैमाने पर करते नजर आ रहे है. ्र