मुख्य समाचारविदर्भ

डीजे पर झिंगाट डांस करना पडा महंगा

थानेदार अजय आखरे का नियंत्रण कक्ष में तबादला

  • तलेगांव दशासर पुलिसकर्मियों ने किया कोरोना नियमों का उल् लंघन

तलेगांव दशासर/प्रतिनिधि दि.22 – गणेश विसर्जन को लेकर प्रशासन व्दारा डीजे व ढोलताशे बजाने पर पाबंदी लगाई थी. जिसमें तलेगांव पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले सभी गणेश मंडलों व्दारा नियमों का पालन कर शांती के साथ गणेश विसर्जन किया किंतु मंगलवार को तलेगांव दशासर पुलिस कर्मियों व्दारा गणेश विर्सजन के दौरान पुलिस स्टेशन परिसर में प्रशासन व्दारा दिए गए निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन कर थाना परिसर में रातभर डीजे बाजकर झिंगाट डांस कर हुल्लड मचाया. जिसमें पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने थानेदार अजय आखरे पर कार्रवाई कर उनका तबादला नियंत्रण कक्ष में कर दिया और मामले की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी जीतेंद्र जाधव को सौंपी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को तलेगांव दशासर पुलिस स्टेशन परिसर में दोपहर 2 बजे से पुलिस कर्मियों ने डीजे पर झिंगाट डांस किया और रातभर डीजे बजता रहा. कोरोना महामारी की पार्श्वभूमि पर डीजे बजाने पर पाबंदी लगाई गई थी जिसका शहर के सभी गणेश मंडलों ने पालन किया. किंतु तलेगांव दशासर पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य को भुलाकर रातभर डीजे पर डांस करते रहे. जिसमें थानेदार अजय आखरे पर कार्रवाई कर उनका तबादला नियंत्रण कक्ष में कर दिया गया और भी दो-तीन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरने की चर्चा व्याप्त है.

Related Articles

Back to top button