अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

सिल्लेवाडा कोयला खदान में विस्फोट

11 मजदूर झुलसे, 6 की दशा चिंताजनक

नागपुर/ दि. 24- सावनेर तहसील के सिल्लेवाडा में वेस्टर्न कोल लि. की कोयला खान ने मंगलवार शाम भयंकर विस्फोट हो जाने से खलबली मची. दुर्घटना में 11 ठेका मजदूर बुरी तरह झुलस गए हैं. उनमें भी 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है. 2 अस्पतालों में भर्ती किया गया है. चिकित्सक सभी जख्मी श्रमिकों को बचाने के लिए प्रयत्नों की पराकाष्ठा कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार कोयला खान की सीम-2 के सेक्शन-6 में यह विस्फोट हुआ. एयर स्टोनिंग ब्लॉस्ट होने से आग लग गई. जिसमें कामगार बुरी तरह हताहत हो गए है.

 

Back to top button