11 तहसीलों में संक्रमण को लेकर हालात विस्फोटक
मोर्शी में 35.8, धारणी में 35.2, धामणगांव में 34 व अंजनगांव में 30.7 पॉजीटिविटी रेट
अमरावती/प्रतिनिधि दि.19 – इस समय जिले के 11 तहसील क्षेत्रों में कोविड वायरस को लेकर हालात बेहद विस्फोटक हो गये है. गत रोज जिले की 11 तहसीलों में 36 फीसदी तक पॉजीटिविटी रेट जा पहुंचा है. ऐसे में नांदगांव खंडेश्वर, चांदूर रेल्वे व दर्यापुर सहित अमरावती तहसील क्षेत्र को छोडकर जिले की अन्य 11 तहसीलों में कोविड संक्रमण को लेकर हालात बेहद गंभीर है.
बता दें कि, जिले में सोमवार तक कोविड संक्रमितों की 83 हजार 800 पर जा पहुंची थी. जिसमें से 42 हजार 68 मरीज ग्रामीण क्षेत्र से वास्ता रखते है. विगत मार्च माह के दूसरे सप्ताह से ग्रामीण क्षेत्र में कोविड संक्रमण ने रफ्तार पकडनी शुरू की. वहीं दूसरी ओर मनपा क्षेत्र में अब संक्रमण और संक्रमितोें की संख्या कम हो रहे है.
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक गत रोज मोर्शी में सर्वाधिक 35.8, धारणी में 35.2, धामणगांव रेल्वे में 34, अंजनगांव सुर्जी में 30.7, वरूड में 29.6, चिखलदरा में 29, चांदूर बाजार में 28, अचलपुर में 25.4, अमरावती में 20.02, तिवसा में 19, नांदगांव खंडेश्वर में 11.1, दर्यापुर में 10.7 तथा चांदूर रेल्वे में 7.8 पॉजीटिविटी रेट रहा. इसमें से रविवार को भी मोर्शी में 29.2, वरूड में 36.4, अचलपुर में 35.2 तथा चांदूर बाजार में 32.7 पॉजीटीव रेट पाया गया था.इस समय जिले के कुल 1 हजार 560 गांवों में से 750 गांवों में पॉजीटीव पाये जानेवाले मरीजों की संख्या काफी अधिक है. साथ ही इन गांवों में कोविड संक्रमण की वजह से काफी लोगों की मौतें भी हो रही है. बता दें कि, जिले में सोमवार तक इलाज के दौरान 1 हजार 270 संक्रमितों की मौत हुई थी. जिसमें से 691 मरीज ग्रामीण क्षेत्र से वास्ता रखते थे. ऐसे में अब शहरी क्षेत्र की तरह जिले के ग्रामीण इलाकों में भी कोविड प्रतिबंधात्मक उपायों का बेहद कडाईपूर्वक पालन किया जाना जरूरी हो गया है.