प्याज की निर्यातबंदी पूरी तरह से है बईमानी
राज्यमंत्री बच्चू कडू ने पीएम मोदी पर उठाया सवाल
अमरावती/दि.१५– केंद्र सरकार की ओर से चंद महीनों पहले प्याज पर लगायी गई निर्यात बंदी को पुन: सोमवार से लागू कर दिया है. जिसके चलते प्याज उत्पादक किसानों को आर्थिक रूप से झटका लगेगा. निर्यातबंदी को लेकर राज्यमंत्री बच्चू कडू ने केंद्र सरकार पर जमकर टीका की है. प्याज निर्यात बंदी को लेकर कोई वजह नहीं थी. प्याज को जीवनावश्यक सूचनी से निकाला गया है. बावजूद इसके मोदी सरकार ने किसानों की जान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक में हुई सभा में कहा था कि मैं प्याज उत्पादक किसानों के साथ बईमानी नहीं करूंगा, लेकिन अब प्याज पर लगायी गयी निर्यातबंदी बईमानी नहीं है, तो क्या है. निर्यातबंदी की आड़ में प्याल के दाम कम करने की कोशिशें की जा रही है. इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से प्याज उत्पादक किसानों की मुसीबतें बढ़ गयी. किसानों को कौड़ीमोल दाम में प्याज बेचना पड़ा. अब जब प्याज की दरों में इजाफा होने लगा था कि केंद्र सरकार ने निर्यातबंदी कर दी. जिससे किसानों पर संकट के बादल मंडराने लगे है. केंद्र सरकार की नीतियां समझ से परे नजर आ रही है.