अमरावतीमुख्य समाचार

दुकानों के खोलने का समय बढाया जाये

महानगर चेंबर ने सौंपा पालकमंत्री ठाकुर को ज्ञापन

अमरावती/दि. 11 – अमरावती महानगर चेंबर ऑफ मर्चंट एन्ड इंडस्ट्रीज द्वारा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर को दुकानों के खोलने का समय बढाकर देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.
महानगर चेंबर ने ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि, अमरावती शहर में सुबह 7 की बजाय सुबह 9 बजे से दुकानों के खुलने तथा शाम 7 बजे तक खुले रहने की छूट दी जाये. व्यापारियों का कहना है कि, प्रशासन द्वारा सुबह 7 बजे से 4 बजे तक दुकाने खुली रखने की छूट दी गई है, जो काफी हद तक असुविधाजनक है, क्योंकि सुबह इतनी जल्दी कोई ग्राहकी नहीं रहती और शाम 4 बजे ऐन ग्राहकी के समय दुकाने बंद करनी पडती है. इसी तरह विक एन्ड लॉकडाउन के तहत शनिवार व रविवार दो दिन की बजाय केवल रविवार को एक दिन विक एन्ड लॉकडाउन रखा जाये, ताकि धीरे-धीरे व्यापार-व्यवसाय पटरी पर लौट सके. निवेदन सौंपते समय चेम्बर ऑफ अमरावती महानगर मर्चन्टस एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुरेश जैन, घनश्याम राठी, जयंत कामदार, विजय दातेराव, रमेश मुरके, प्रकाश बोके, सुरेश बतरा, परशराम अग्रवाल, अतुल कलमकर, नंदलाल खत्री, गौरीशंकर हेडा, मुकेश श्राफ, प्रकाश काकाणी, राम जोशी, महेश पिंजानी, ओमप्रकाश चांडक आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button