अमरावतीमुख्य समाचार

ईटकॉन्स मामले में ‘से’ दाखिल करने हेतु मिली समयावृध्दि

नागपुर खंडपीठ का आदेश

  • 2 सितंबर को होगी सुनवाई

अमरावती/दि.27 – कुशल व अकुशल मनुष्यबल की आपूर्ति करनेवाली ईटकॉन्स ई-सोल्यूशन्स कंपनी की नियुक्ति के संदर्भ में मनपा प्रशासन द्वारा अब तक हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल नहीं किया गया है. ऐसे में मनपा को समयावृध्दि देते हुए आगामी 2 सितंबर तक अपना ‘से’ दाखिल करने के निर्देश हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ द्वारा दिया गया है.
बता दें कि, मनपा में 295 ठेका कर्मचारियों की आपूर्ति करने का ठेका नोएडा स्थित ईटकॉन्स ई-सोल्यूशन्स नामक कंपनी को दिया गया है. 7 करोड रूपयों का यह ठेका एक वर्ष की समयावधि के लिए है. इस हेतु चलाई गई निविदा प्रक्रिया में कुल 6 कंपनियां शामिल हुई थी तथा अंत में दो कंपनियोें के बीच ही दावेदारी बची. जिसमें से नोएडा स्थित कंपनी को इस काम का ठेका मिल गया. जिसके बाद स्थानीय स्तर पर काम करनेवाली कंपनी द्वारा इसके खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में याचिका दाखिल की गई. जिस पर अपना पक्ष रखने हेतु अदालत ने अमरावती महानगरपालिका को 25 अगस्त तक समयावधि दी थी. किंतु 25 अगस्त तक मनपा की ओर से जवाब तैयार नहीं हो पाया था. ऐसे में मनपा प्रशासन ने हाईकोर्ट से अतिरिक्त समय मांगा. इस निवेदन को स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट ने 2 सितंबर तक अवधि प्रदान की. ऐसे में अब मनपा को आगामी 2 सितंबर को हाईकोर्ट के सामने अपना पक्ष रखना होगा. कुल मिलाकर एक वर्ष के लिए आउटसोर्सिंग हेतु दिया गया यह ठेका मनपा प्रशासन के लिए अच्छा-खास सिरदर्द साबित हो रहा है.

Related Articles

Back to top button