अमरावती/दि.२१ – बीते अनेक वर्षों से नेत्रदान के क्षेत्र में समाज हितावह कार्य हरिना नेत्रदान समिति की ओर से चलाए जा रहे है. इसी कडी में २२ नवंबर को हरिना फाउंडेशन और नेत्रदान समिति की ओर से नेत्रजांच व चष्मा वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर स्व. रामरतन चांडक कॉर्नियल सेंटर समाधान नगर में सुबह १० बजे आरंभ होगा. इस अवसर पर वलगांव के सरपंच विठ्टल मोहोड, एपीएमसी के पूर्व संचालक परमानंद सिंघानिया, पार्षद श्रीचंद तेजवानी, समाजसेवी पंकज दिघडे मौजूद रहेंगे. शिविर में कोरोना महामारी के चलते केवल ५० लोगों की नेत्रजांच की जाएगी. इतना ही नहीं तो शिविर में दीपावली पटाखों से कुछ समस्याएं निर्माण होने पर उन मरीजों को प्राथमिकता देकर उपचार किया जाएगा.
शिविर का लाभ जरूरतमंदों से लेेने का आह्वान हरिना फाउंडेशन की ओर से किया गया है.