महाराष्ट्रमुख्य समाचार

आश्चर्यजनक

प्रदेश में घटी बिजली की मांग

मुंबई/दि.26 – दिवाली में सर्वत्र रोशनाई है. जगमगाहट है. बावजूद इसके महाराष्ट्र और विशेष कर राजधानी मुंबई में मंगलवार 25 अक्तूबर को बिजली की खपत काफी कम रही. जिस पर अचरज व्यक्त किया जा रहा है. इसके लिए हवा में आयी शीतलता और अनेक कार्यालयों को छुट्टी होने से बिजली की मांग कम होने की जानकारी दी गई है. महाराष्ट्र की बिजली की खपत 14 हजार मेगावॅट से कम और मुंबई महानगर की ढाई हजार मेगावॅट से कम हो जाने की खबर है. पिछले सप्ताह मुंबई में 3400 मेगावॅट की खपत थी. प्रदेश में भी बिजली की डिमांड 18900 मेगावॅट तक बढ गई थी. मानसून के विदा होते ही आसमान साफ हुआ और वातावरण में ठंडक आ गई. इससे भी बिजली की खपत मेें असर पडा है, ऐसा माना जा रहा है. मंगलवार को मुंबई में खपत 2348 और प्रदेश में 13800 मेगावॅट दर्ज की गई थी.

Related Articles

Back to top button