अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी होम आयसोलेशन की सुविधा
जिलाधीश शैलेश नवाल ने जारी की अनुमति
अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – मनपा क्षेत्र के साथ-साथ अब जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी एसिम्टोमैटिक यानी लक्षण विरहीत व सौम्य लक्षणवाले कोरोना संक्रमित मरीजों को घर पर ही रहकर इलाज कराने हेतु होम आयसोलेशन में रहने की अनुमति दी जा रही है. इस आशय की जानकारी जिला आपत्ति व्यवस्थापन प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिलाधीश शैलेश नवाल द्वारा दी गई है. अपने कार्यालय में स्थानीय मीडिया के साथ बातचीत के दौरान जिलाधीश नवाल ने कहा कि, केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आयसोलेशन के तहत रखने हेतु कुछ मार्गदर्शक निर्देश जारी किये है. जिसके चलते १ अगस्त से मनपा क्षेत्र में होम आयसोलेशन की सुविधा एवं इच्छा रहनेवाले मरीजों को घर पर ही रहकर इलाज करवाने की सहूलियत दी गई थी. इसी तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्र में भी एसिम्टोमैटिक व सौम्य लक्षणवाले मरीजों को होम आयसोलेशन के तहत रहने की छूट दी जायेगी. जिसके लिए उन्हें तहसील स्वास्थ्य अधिकारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी. इस प्रक्रिया के तहत इच्छूक मरीज को पहले दो दिन संस्थात्मक आयसोलेशन के तहत कोविड केयर सेंटर में रखा जायेगा और इन दो दिनोें के दौरान कोई लक्षण नहीं पाये जाने पर उन्हें होम आयसोलेशन के तहत रहने की अनुमति दी जायेगी.
इसके लिए संबंधित मरीज का कम से कम चार कमरों वाला घर और उसमें दो अटैच बाथरूम रहने जरूरी होंगे. इसके साथ ही जिलाधीश नवाल ने इन दिनों जिले में लगातार बढ रही कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए जिलावासियों से आवाहन किया कि, वे अपने स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह से सतर्क व सचेत रहे और मास्क व सैनिटाईजर का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टंqसग के नियमों का कडाई के साथ पालन करे, ताकि उनकी व उनके परिवार की जान बची रहे. उन्होंने बताया कि, जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त-दुरूस्त करने का काम लगातार जारी है. जिसके तहत लिक्वीड ऑ्िनसजन की समस्या को जल्द ही दूर करने के प्रयास किये जा रहे है. इसके अलावा आयटीआय परिसर में १०० बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है.