फडणवीस भी मतदान न करने वालों पर पैनाल्टी के पक्ष में
चुनाव आयोग बनाएं नई वोटर लिस्ट
नागपुर/ दि. 3- उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी ऐसी चर्चा और प्रस्ताव का समर्थन किया है. जिसमें मतदान न करनेवाले लोगों पर जुर्माना लगाने की चर्चा है. फडणवीस ने कहा कि आस्ट्रेलिया में ऐसा कानून है. वोटिंग न करनेवालों को वहां दंडित किया जाता है. हमारे यहां भी ऐसे कानून पर विचार होना चाहिए. हाल ही में नागपुर में लोकसभा चुनाव का मतदान अत्यल्प हुआ था. जिसके लिए वोटर लिस्ट में कई लोगों के नाम नहीं होने को भी दोषी बताया गया.
* बनाएं नई मतदाता सूची
नागपुर भाजपा ईकाई ने मतदाता सूची अपडेट करने की मांग उठाई है. उसका समर्थन करते हुए फडणवीस ने कहा कि नई मतदाता सूची बनाई जानी चाहिए. फडणवीस ने कहा कि दुनिया के सबसे बडे प्रजातंत्र में मतदान का कम प्रतिशत चिंता की बात है. केंद्र को भी इस बारे में विचार करना चाहिए. उन्होंने वोटिंग न करनेवाले लोगों से आस्ट्रेलिया समान अधिक टैक्स की भी पैरवी की.
* कोर्ट में गया था
फडणवीस ने बताया कि मतदाता सूची नये सिरे से बनाने के लिए उन्होंने अदालत का द्बार खटखटाया था. 2009 से उनकी याचिका आज भी प्रलंबित है. वे चुनाव आयोग का ध्यान मतदाता सूची की खामियों की ओर दिलाना चाहते है. उन्होंने वोटर लिस्ट के लिए आंदोलन भी किया था. नागपुर में 75 प्रतिशत का लक्ष्य रहने पर भी केवल 54 प्रतिशत मतदान हुआ. जिस पर सभी चिंता और गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं. फडणवीस ने आशंका जताई कि मुंबई, पुणे में भी वोटर लिस्ट के कारण मतदान प्रतिशत प्रभावित हो सकता है.