फडणवीस व राज ठाकरे की मुलाकात से राजनीति में आया उबाल
राज ठाकरे ने फडणवीस को दिया था मुलाकात का निमंत्रण

मुुंबई/दि.24- इस समय राज्य की राजनीति में राजनीतिक घटनाक्रम बडी तेजी से बदल रहा है. इसी बीच आज राज्य के नेता प्रतिपक्ष देवेेंद्र फडणवीस तथा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे की मुलाकात हुई है. इस समय जहां एक ओर महाविकास आघाडी और भाजपा के बीच जबर्दस्त संघर्ष चल रहा है, वहीं इस दौरान भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस व मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बीच हुई मुलाकात को लेकर कई तरह के राजनीतिक कयास लगाये जा रहे है.
उल्लेखनीय है कि, आगामी दिनों में राज्य की कई बडी महानगरपालिकाओं सहित स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव होने जा रहे है. जिन्हें एक तरह से मिनी विधानसभा का चुनाव माना जाता है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व मनसे प्रमुख राज ठाकरे की मुलाकात को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पता चला है कि, खुद राज ठाकरे ने ही देवेंद्र फडणवीस को मुलाकात हेतु निमंत्रण दिया था. जिसके बाद फडणवीस ने राज ठाकरे से मुलाकात की. ज्ञात रहे कि, विगत कुछ दिनों से जारी चर्चाओं के मुताबिक मुंबई मनपा के चुनाव में भाजपा व मनसे की युती होने को लेकर कयास लगाये जा रहे है. ऐसे में फडणवीस व राज ठाकरे की मुलाकात को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.