महाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधान भवन में फडणवीस व ठाकरे ‘आमने-सामने’

सत्ता नाट्य के बाद पहली बार हुआ एक-दूसरे से सामना

* एकसाथ पहुंचे विधान भवन, हंसते हुए हाथ भी मिलाया
मुंबई /दि.23- वर्ष 2019 में सत्ता पर दावे को लेकर शिवसेना व भाजपा की युती टूट गई थी और राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार बनी थी. तब से उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस कभी भी एक-दूसरे के सामने नहीं आए थे. विगत वर्ष एकनाथ शिंदे द्बारा शिवसेना के 40 विधायकों के साथ मिलकर भाजपा के सहयोग से राज्य में सरकार स्थापित किए जाने के बाद ठाकरे व फडणवीस के बीच विवाद चरम पर पहुुंच गया था. ऐसे में विधान मंडल के जारी बजट सत्र में आज पहली बार ठाकरे सेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक-दूसरे से आमना-सामना हुआ. अधिवेशन के लिए उद्धव ठाकरे के आते समय डेप्यूटी सीएम फडणवीस की भी विधान भवन में एंट्री हुई और दोनों ने एक दूसरे को देखने के बाद मुस्कुराते हुए हस्तांदोलन किया और मानों कुछ नहीं हुआ, इस भाव के साथ दोनों ही नेता हंसते-हंसते विधान भवन में चले गए. इस समय ठाकरे गुट के नेता अंबादास दानवे और कुछ भाजपा विधायक भी उपस्थित थे. सभागृह में प्रवेश करने से पहले तक ठाकरे व फडणवीस एक दूसरे के साथ चर्चा कर रहे थे. परंतु दोनों के बीच किस बात को लेकर बातचीत हुई, यह पता नहीं चल पाया है.

Related Articles

Back to top button