बागेश्वर बाबा के सामने नतमस्तक हुए फडणवीस
पुणे/दि.22 – राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज पुणे जाकर बागेश्वर बाबा के रुप में विख्यात आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का दर्शन किया और वे बागेश्वर बाबा के समक्ष नतमस्तक भी हुए. इस समय धीरेंद्र शास्त्री ने भी डेप्यूटी सीएम फडणवीस की प्रशंसा करते हुए कहा कि, फडणवीस राम भक्त है और जो राम के भक्त होते है, वे सभी के होते है. वहीं जो राम के भक्त नहीं होते वे किसी के भी नहीं होते. इस समय डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने भी आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, बागेश्वर बाबा सनातन धर्म के लिए जनजागृति का कार्य कर रहे है. यदि सनातन धर्म और भारत की जागृति होती है, तो विश्व की जागृति को भी कुछ लोग सनातन को जातियवाद व परंपरावाद से जोडते है. जबकि जो अनादि व अनंत है, वहीं सत्य, शाश्वत व सनातन है तथा सनातन में सभी को एकत्रित रखने की संकल्पना है.