नागपुर/दि.25- उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अपने शहर नागपुर में आज उनका फोटो लगाकर भावी मुख्यमंत्री के बैनर्स लगाए जाने की खबर है. नागपुर के अनेक भागों में इस प्रकार के बैनर झलकने की जानकारी खबर में दी गई है. उधर फडणवीस ने कर्नाटक में पार्टी का विधानसभा चुनाव का प्रचार करनेे के दौरान एक चैनल से बातचीत में स्पष्ट किया कि यह अतिउत्साही कार्यकर्ताओं का कियाधरा है. ऐसा कुछ नहीं है. एकनाथ शिंदे हमारे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री है. 2024 में भी वहीं मुख्यमंत्री बनेंगे. फडणवीस में कहा कि, हम उनके नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लडेंगे. फडणवीस ने यह भी कहा कि जिनसे भी यह बैनर लगाए है उन्हें हटा देना चाहिए. कर्नाटक चुनाव के बारे में उन्होंने भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने का दावा कर कहा कि भाजपा बार-बार एक्जिटपोल के आंकडे झूठला रही है. लोग जानते है कि डबल इंजन की सरकार यहां फिर से अच्छा करेगी.
* कौन संजय राउत?
फडणवीस ने संजय राउत के बेलगांम मामले को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि, कौन है संजय राउत? वे कोई राष्ट्रीय नेता नहीं है. दो रोज पहले अजीत पवार और नारायण राणे ने भी संजय राउत कौन? कहते हुए शिवसेना उबाठा नेता पर ताना मारा था. अब फडणवीस ने भी यही दोहराया है.