नागपुर/दि.8 – उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंत्री अब्दूल सत्तार का बेजा बयानबाजी के लिए कान उमेठा. उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास सत्तार की शिकायत भी की है. फडणवीस ने यहां कहा कि, सत्तार ने गलती की है. किंतु खोके की भाषा भी योग्य नहीं. राजकारण में बोलने का दर्जा लगातार गिर रहा है. दोनों तरफ से संयम बरतने की बहुत आवश्यकता है. उपमुख्यमंत्री ने सत्तार के वक्तव्य पर बडी नाराजगी व्यक्त की. फडणवीस बोले की महिलाओं के बारे में अपशब्द नहीं बोलने चाहिए. यह बिल्कुल गलत बात है. हम उसका विरोध करेंगे. जैसे हमारे तरफ नियम है. वहीं उन्हें भी लागू है. राजनीति में आचार संहिता का पालन होना चाहिए. दोनों ओर से आचार संहिता निभानी चाहिए. बडे नेता जब तक अपने लोगों को नहीं कहेंगे, तब तक ऐसा नहीं होगा.